पूर्वी टुंडी से चुराया गया हाईवा बागजोड़ी टांड़ से बरामद

अपराध झारखंड
Spread the love

जामताड़ा । मिहिजाम थाना के प्रयास से रविवार को सुदूरवर्ती धनबाद के टुंडी थाना क्षेत्र से देर रात चोरी हाईवा (JH 10 S-5310) को जियाजोड़ी-बागजोड़ी टांड़ से बरामद कर लिया गया। शातिर चोर वाहन का नंबर को मिटाकर नया नंबर (WB 37 B 4624) लिख रहा था। दूर से मिहिजाम पुलिस को आता देख जान बचाकर भाग खड़ा हुआ।

उल्लेखनीय है कि बीती रात ड्राइवर के घर टुंडी से चोर हाईवा ले उड़े थे। उन्‍हें इस बात की भनक नहीं थी कि वाहन में GPS डिवाइस लगी हुई थी। पूर्वी टुंडी पुलिस द्वारा लोकेशन ट्रेक किया जा रहा था। खड़ीमाटी घाट के 6 किलोमिटर रेडियश में वाहन की मौजूदगी बता रहा था। इसके बाद टुंडी से थाना प्रभारी अपनी दल-बल के साथ मिहिजाम पहुंचे।

थाना प्रभारी सुमन कुमार ने तुरंत बिंदापाथर थाना और अपने अधिकारियों को सूचना दी। अजय नदी के चितरंजन ब्रिज के उस पार खड़ीमाटी तट तक दल को पहुंचाया। फिर अपने स्तर से जाल बिछाकर वाहन बरामद कर लिया। सिटी इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में थानाध्यक्ष सुमन कुमार, सअनि जियाउल रहमान संग मिहिजाम पुलिस की पहल और सक्रियता के कारण चोरी की वारदात का उद्भेदन हो सका।