Good News : अगले साल मार्च में आ सकता है जायडस का कोरोना वैक्सीन

अन्य राज्य देश सेहत
Spread the love

गुजरात। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया तबाह है। अब तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है। इसका वैक्सीन का काम भी कई देशों में तेजी से चल रहा है। भारत में भी इसका ट्राइल शुरू हो गया है। कोरोना वैक्सीन बनाने के लिए जायडस कैडिला ने नेशनल बायोफार्मा मिशन, विराक और भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी विभाग के साथ समझौता किया है। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी का वैक्सीन इस्तेमाल के लिए मार्च, 2021 तक तैयार हो सकता है। एक रिपोर्ट की मानें तो कैडिला 17 करोड़ वैक्सीन बनाने की तैयारी कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे। वहां बनी वैक्सीान की समीक्षा करेंगे। श्री मोदी जाइडस कैडिला के प्लांट पहुंच गए हैं। कंपनी ZyCoV-D वी नाम से कोरोना वैक्सीन बना रही है। इसका पहले चरण का ट्रायल पूरा हो चुका है। अगस्त से दूसरे चरण का ट्रायल शुरू हो गया है। वे यहां जाइडस कैडिला द्वारा बनाए जा रहे कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वे हैदराबाद और फिर पुणे जाएंगे।

पीएमओ ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया, ‘शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे।’