बिरसा कृषि विश्‍वविद्यालय के तीन कर्मियों को दी गई विदाई

झारखंड
Spread the love

रांची । बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में नवंबर माह के अंतिम कार्य दिवस के दिन रिटायर हो रहे तीन कर्मियों को सादे समारोह में विदाई दी गयी। निदेशालय अनुसंधान की ओर से प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी श्रीमती सेन्ड्रेला लकड़ा के रिटायर होने पर समारोह आयोजित किया गया। डायरेक्टर रिसर्च डॉ अब्दुल वदूद ने शॉल और पुष्प भेंट कर श्रीमती सेन्ड्रेला को सम्मानित किया। उन्होंने वर्ष 1982 से नियंत्रक कार्यालय, प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं निदेशालय अनुसंधान में सहायक के पद पर योगदान दिया था। मौके पर डॉ सुशील प्रसाद, डॉ डीके शाही, मो मोअज्जम अली  और आफताब मोहसिन आदि मौजूद थे।

कृषि संकाय में सहायक कुलसचिव कार्यालय में आदेशपाल के पद पर कार्यरत मोहन लाल महतो को विदाई दी गयी। उन्होंने 12 वर्षो तक आकस्मिक कर्मी और 34 वर्षो तक प्रयोगशाला सेवक के पद पर योगदान दिया। डीन एग्रीकल्चर डॉ एमएस यादव ने शॉल एवं पुष्प भेंट कर श्री महतो को सम्मानित किया। मौके पर डॉ शशि किरण तिर्की, अमरेन्द्र वर्मा और राजेंद्र मुंडा आदि मौजूद थे।

कॉलेज ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में सहायक पद पर कार्यरत मो मोअज्जम अली को रिटायर होने पर विदाई दी गयी। उन्होंने वर्ष 1988 से निदेशालय बीज एवं प्रक्षेत्र, केंद्रीय पुस्तकालय, नियंत्रक कार्यालय एवं कॉलेज ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में योगदान दिया। वे विश्वविद्यालय के निदेशालय अनुसंधान और निदेशालय छात्र कल्याण में सहायक नियंत्रक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहे। एसोसिएट डीन डॉ जेडए हैदर ने कॉलेज में आयोजित सादे समारोह में उन्हें सम्मानित किया। कुलपति डॉ ओंकार नाथ सिंह ने तीन कर्मियों के रिटायर होने पर मंगलमय जीवन की शुभकामना व्यक्त की है।