हजारीबाग । टैक्स सावी एसोसिसट्स का विस्तार किया गया है। हजारीबाग के केरेडारी में ब्रांच ऑफिस खोला गया है। इसका उद्घाटन अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय मिश्रा ने रविवार को किया।
संस्था के फाउंडर रवि शंकर शर्मा ने बताया कि टैक्स सावी एसोसिएट्स झारखंड की जानी मानी फर्म है। यह कर सलाह एवं वाणिज्य कर और आयकर में काम करती है। संस्था में अलग-अलग प्रोफेशन के लोग जुड़े हैं। यहां लोगों को टैक्स से जुड़ा हर तरह की सुविधा दी जाती है।