सोशल मीडिया पर मिली शिकायत, जांच के बाद हुई कार्रवाई

झारखंड
Spread the love

  • मनरेगा में जेसीबी मशीन के उपयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज

पलामू । मनरेगा योजना में गड़बड़ी होने की शिकायत सोशल मीडिया पर मिली थी। जांच के बाद मामला सही पाया गया। इसपर कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन के उपयोग करने पर प्राथमिकी दर्ज की गई।

जिले के हुसैनाबाद प्रखंड के ग्राम पंचायत डंडिला अंतर्गत रामजी कहांर की टीसीबी योजना में मनरेगा प्रावधानों के विपरीत जेसीबी मशीन का प्रयोग किए जाने की शिकायत सोशल मीडिया से प्राप्त हुई। इसकी जांच प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हुसैनाबाद एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी हुसैनाबाद से कराई गई।

जांच के बाद आरोप सत्य पाया गया। योजना में प्राक्कलित राशि 32 हजार 722 के विरुद्ध 23 हजार 474 की निकासी भी की जा चुकी है। पलामू उपायुक्‍त शशि रंजन के आदेश पर मनरेगा प्रावधानों का उल्लंघन और सरकारी राशि का दुरुपयोग के लिए कार्यकारी एजेंसी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई। पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, मुखिया एवं कनीय अभियंता के विरुद्ध भी कार्रवाई का आदेश दिया गया है।

उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत जेसीबी मशीन का उपयोग पूर्णता वर्जित है। जहां कहीं भी ऐसी शिकायत प्राप्त होगी, वहां सभी संबंधित पदाधिकारी/ कर्मचारी समेत मुखिया एवं अन्य के विरुद्ध समरूप कार्रवाई की जाएगी।