कोल इंडिया अध्‍यक्ष ने सीसीएल के कार्य-निष्पादन की समीक्षा की, जरूरी निर्देश दिये

झारखंड
Spread the love

रांची । कोल इंडिया अध्‍यक्ष प्रमोद अग्रवाल ने शनिवार को रांची स्थित सीसीएल मुख्यालय में कंपनी के कार्य निष्पादन की समीक्षा की। इसमें सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्‍यम से कंपनी के कोयला उत्‍पादन, एमडीओ (माईन डेवलपर एंड ऑपरेटर) मोड संबंधित प्रोजेक्‍ट, भूमि अधिग्रहण, नई वाशरी आदि विषय पर विस्‍तार से जानकारी दी।

सीएमडी ने कहा कि सीसीएल अपने लक्ष्‍य की ओर सतत अग्रसर है। उन्‍होंने सभी क्षेत्रों के कोयला उत्‍पादन और अन्‍य बिन्‍दुओं पर अध्‍यक्ष को अवगत कराया। श्री प्रसाद ने कहा कि सरकार, स्‍थानीय लोगों एवं सभी स्‍टेकहोल्‍डर्स का सहयोग कंपनी को मिलता आ रहा है।

श्री अग्रवाल ने उपस्थित सभी महाप्रबंधक/विभागाध्‍यक्ष को प्रेरित करते हुये आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये, जिससे कंपनी अपने कोयला उत्‍पादन के लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर सके। श्री अग्रवाल ने परियोजना विस्‍तारीकरण, नई परियोजाओं के उत्‍पादन क्षमता आदि पर विस्‍तार से चर्चा की।

इससे पूर्व 20 नवंबर को श्री अग्रवाल ने आम्रपाली-चन्‍द्रगुप्‍त, मगध-संघमित्रा का दौरा किया। उन्‍होंने कोयला उत्‍पादन, प्रेषण, खदान विस्‍तार, पर्यावरण मंजूरी एवं भूमि संबंधित मुद्दो पर विस्‍तार से जानकारी ली एवं आवश्‍यक दिशा-निर्देश भी दिया। इस दौरान उन्‍होंने पौधारोपण भी किया।

समीक्षा बैठक में निदेशक तकनीकी (संचालन) वीके श्रीवास्‍तव, निदेशक (वित्‍त) एनके अग्रवाल, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) भोला सिंह, महाप्रबंधक/चेयरमैन, कोल इंडिया के तकनीकी सचिव एमके सिंह, सीएमडी के तकनीकी सचिव एमवी रजिमवाले, महाप्रबंधक (आम्रपाली-चन्‍द्रगुप्‍त) एके चौबे, महाप्रबंधक (मगध-संघमित्रा) केके सिन्‍हा सहित सीसीएल मुख्यालय के विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित थे।