CMPDI ग्रामीणों को दिलाएगा प्लास्टिक इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग

झारखंड
Spread the love

रांची । कोल इंडिया की सहायक कंपनी सीएमपीडीआई निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत 40 ग्रामीणों को प्लास्टिक इंजीनियरिंग की ट्रेनिंग देगा। इसके लिए शुक्रवार को रांची स्थित कंपनी मुख्यालय में सीएमपीडीआई और सेंट्रल इंस्टि‍च्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीआईपीईटी) में एमओयू हुआ।

जनसंपर्क प्रमुख एसके दुबे ने बताया कि सीएसआर के तहत सीआईपीईटी के माध्यम से रांची जिले के गांवों से 40 लाभुकों को प्लास्टिक इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा। सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक एस सरन और सीआईपीईटी : सीएसटीएस के निदेशक एके राव के बीच इस समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान किया गया।

इस अवसर पर सीएमपीडीआई के निदेशक (तकनीकी/ईएस) केके मिश्रा, निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) एसके गोमास्ता, महाप्रबंधक (एचआरडी/सीएसआर) आलोक कुमार, सीआईपीईटी की ओर से वरीय तकनीकी अधिकारी बी श्रीकर, प्रशासनिक अधिकारी एके बक्शी एवं प्रशासनिक सहायक शाहनवाज अहमद उपस्थित थे।