रांची । दीपावली के पूर्व संध्या और बैंक के 115वें संस्थापक दिवस पर कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत शुक्रवार को कई कार्यक्रम किये गये। इस क्रम में नगड़ी स्थित आदर्श आश्रम (वृद्धाश्रम) को महाप्रबंधक/अंचल प्रबंधक हितेश गोयल ने पानी गर्म करने के लिए गीजर प्रदान किया। साथ ही, वृद्धजनों को कंबल और फल प्रदान किये।
इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि केनरा बैंक आर्थिक के साथ–साथ सामाजिक महत्व के विषयों को हमेशा से ही प्राथमिकता देता रहा है। बुजुर्ग परिवार के अहम सदस्य होते हैं। उनकी उपस्थिति में हर चुनौती से पार पाया जा सकता है। वृद्धावस्था एक ऐसी अवस्था होती है, जिसमें व्यक्ति को भौतिक के बजाय खुशी की अधिक जरूरत होती है।
अंचल प्रबंधक ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव में उनके लिए अकेले जीवन बिताना दुखभरा है। हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि उन्हें हम हर संभव प्यार दें। यदि हमारे प्रयासों से किसी को खुशी मिलती है, तो यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है। इस अवसर केनरा बैंक के अतिरिक्त मंडल प्रबंधक महामाया प्रसाद राय, आदर्श आश्रम के सचिव पंकज कुमार और कृषि वित्त एवं प्राथमिकता साख अनुभाग के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।