चक्रवात तूफानी निवार की आहट, चेन्नई में हो रही भारी बारिश

अन्य राज्य देश
Spread the love

चेन्नई। चक्रवात तूफानी निवार आज आने वाला है। इसके 25 नवंबर की रात या 26 नवंबर तड़के तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीच कराईकल और मामल्लापुरम पर तट से टकराने की आशंका है। इसके लेकर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में भारी बारिश हो रही है। कई हिस्सों में जलजमाव हो गया है।

मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन में कहा गया कि चक्रवाती तूफान के अगले 12 घंटे में अति विकराल रूप धरने की आशंका है। इसकी गति 120-130 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। यह बढ़कर 145 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार के मद्देनजर एनडीआरएफ के करीब 1,200 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है। 800 अन्य को तैयार रखा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु के तंजावुर, तिरुवरुर, नागापट्टिनम, कुड्डलोर, चेन्नई, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू, मायलादुथिराई, अरियालुर, पेरम्बलुर, कल्लूराची, विल्लुपुरम, तिरुवन्नमलाई डिस्ट्रिक्ट और पुड्डुवारा में भारी से अधिक भारी होने की संभावना है। इसके अलावा राज्य के वेल्लोर, रानीपेट, तिरुवल्लुर, तिरुपट्टूर, कृष्णागिरि, तिरुचिरापल्ली, सलेम और धर्मपुरी जिलों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

एनडीआरएफ प्रमुख एसएन प्रधान ने बताया कि चक्रवाती तूफान को लेकर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में 22 दलों को पहले ही तैनात किया जा चुका है। आठ दलों को तैयार रखा गया है। इन 30 दलों में से 12 को तमिलनाडु, सात को आंध्र प्रदेश और तीन को पुडुचेरी में तैनात किया गया है।

श्री प्रधान ने बताया कि 20 अतिरिक्त दल तैयार रहेंगे, जिन्हें कटक (ओडिशा), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) और त्रिशूर (केरल) जैसे स्थानों से विमान के जरिए पहुंचाया जाएगा। एनडीआरएफ प्रमुख ने बताया कि टीमों के पास सभी प्रकार के संचार यंत्र और खंभे एवं पेड़ काटने के उपकरण हैं। कर्मियों को कोविड-19 हालात के मद्देनजर व्यक्तिगत सुरक्षा किटें मुहैया कराई गई हैं।