आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिला परिषद की बैठक विकास भवन स्थित अभिलाषा कक्ष में अध्यक्ष सुनैना कुमारी अध्यक्षता में हुई। इसमें पिछली बैठकों में दिये गये निर्देशों और उसके पालन की समीक्षा की गई। पेशरार के झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए निविदा की स्थिति पर जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा बताया गया कि निविदा की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हुई है।
सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद द्वारा पूर्व की बैठक में बीआरसी/सीआरसी के बहुत लंबे समय से एक ही स्थान पर प्रतिनियुक्ति के सवाल पर जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि जिला स्तरीय शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उपायुक्त के समक्ष एक प्रस्ताव रखा जाय, ताकि एक ही स्थान पर वर्षों से प्रतिनियुक्त बीआरसी/सीआरसी को स्थानांतरित किया जा सके। जिला परिषद सदस्य (पेशरार) विनोद खेरवार ने बीआरसी/सीआरसी द्वारा मूल कार्य को छोड़कर ठेकेदारी करने का प्रश्न उठाया गया था। इसपर जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार का कोई भी शिकायत किसी भी स्तर से प्राप्त नहीं है।
किस्को प्रमुख सरिता देवी के बीआरसी/सीआरसी द्वारा विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किये जाने के सवाल पर जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि कोरोना संक्रमण के बाद जब विद्यालय खुलेंगे, तब इस प्रकार की शिकायत पर नियंत्रण रखा जाय। बीआरसी/सीआरसी द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया जाय। सदर अस्पताल उपाधीक्षक को कोविड सेंटर में रहने वाले मरीजों को ससमय भोजन/जलपान उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
विधायक प्रतिनिधि द्वारा प्रत्येक पंचायत में लगने वाले 5-5 चापाकलों की सूची मांग किये जाने पर परिषद द्वारा पेयजल के कार्यपालक अभियंता को जल्द से जल्द यह सूची उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। किस्को की जिला परिषद सदस्य रानी देवी द्वारा सेन्हा प्रखंड के टंगरा टोली में जलमीनार का निर्माण योजना में फट चुके पाईप की मरम्मत का कार्य 25 नवंबर तक करा लेने का निर्देश दिया गया।
सेन्हा प्रमुख कलावती देवी द्वारा जानकारी दी गई कि कृषकों से यूरिया के निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूली की शिकायत प्राप्त हुई है। इस पर जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि खाद बीज दुकानों का औचक निरीक्षण कर इस संबंध कार्रवाई करते हुए 6 लाईसेंस निलंबित करने का कार्य किया गया है।
लोहरदगा जिला परिषद बिरजमनी उरांव द्वारा बताया गया था कि भुजनिया ग्राम में पेयजल की योजना से लाभुकों को लाभ नहीं मिल रहा है। इसमें गड़बड़ी की आशंका है। इस संबंध में परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी को एक जांच टीम बनाये जाने का आदेश दिया गया। इसमें कार्यपालक दंडाधिकारी के रूप में कनीय पेयजल अभियंता नारायण राम और जिप सदस्य, लोहरदगा शामिल होंगी।
इसके अलावा किस्को प्रखंड में आनंदपुर में पक्का नाला चेक डैम का निर्माण कार्य लघु सिंचाई और पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दो-दो विभागों द्वारा कराये जाने के मामले पर एक जांच टीम बनाये जाने और योजना की जांच किये जाने का आदेश बैठक में दिया गया।
मुख्य पथ रांची-कुडू-लोहरदगा और बेड़ो-भंडरा-लोहरदगा पथ में दोनों ओर झाड़ियां काटे जाने के लिए प्रयुक्त राशि और इससे संबंधित पूर्ण जांच का आदेश कार्यपालक अभियंता, राष्ट्रीय उच्च पथ, रांची प्रमंडल को दिया गया।
संवेदकों के निबंधन नवीकरण और नया निबंधन के लिए आवेदन करने के लिए एक माह की अवधि बढ़ाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इसके अतिरिक्त विकास कार्यों की समीक्षा भी की गई। जेडपीडीपी 2020-21 का अनुमोदन से संबंधित भी चर्चा हुई। जिला परिषद में अनुसेविका सीमा देवी की दैनिक मजदूरी की राशि बढ़ाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक में उपाध्यक्ष जफर खान, उप विकास आयुक्त-सह-मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अखौरी शशांक सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, विभिन्न प्रखंडों के जिला परिषद प्रमुख एवं जिला परिषद सदस्य, जिला कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी कमरूज्जमां, जिला शिक्षा अधीक्षक अखिलेश चौधरी, सदर अस्पताल उपाधीक्षक वंशीधर सेनगुप्ता, कार्यपालक अभियंता पथ, पेयजल एवं स्वच्छता, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल के सहायक अभियंता व अन्य उपस्थित थे।