योगेश कुमार पांडेय
गिरिडीह । साईबर अपराधियों ने जिले के जमुआ प्रखंड के बीडीओ बिनोद कुमार कर्मकार का फेसबुक एकाउंट हैक कर लिया। हैकर ने फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर शुक्रवार की शाम स्थानीय पत्रकार कंचन सिन्हा, प्रवीण राय, लंगटा बाबा कॉलेज मिर्जागंज के प्रभारी प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह सहित अन्य को मैसेज कर पैसे की मांग की। इसके पूर्व हैकर ने धनवार थाना क्षेत्र के अरगाली निवासी अमित नारायण देव से भी मैसेज कर पैसे मांगे। इस आशय की सूचना बीडीओ कर्मकार को दे दी गई है।
इस बाबत बीडीओ ने बताया कि मेरा फेसबुक का फर्जी एकाउंट बनाकर पैसे की मांग की गई। पत्रकार के द्वारा मुझे जब जानकारी मुझे मिला, तब साइबर थाना में मैंने एक सनहा दर्ज कराया। सोशल मीडिया से जुड़े लोग सावधान, सतर्क और जागरूक रहें। साइबर ठगों से सावधान रहे। इस तरह की सूचना आने पर इसे वेरीफाई जरूर करें। दूसरो को भी सतर्क करें, ताकि कोई भी व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार होने से बचे।