देवघर में नकद 14.31 लाख रुपये के साथ 10 साइबर अपराधी गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

  • 22 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 1 चेकबुक, 5 मोटरसाइकिल, 2 चार पहिया वाहन भी बरामद

देवघर । जिले के सारठ थाना क्षेत्र से 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बुधवार को बताया कि इन साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी सारठ थाना के पिंडारी और कपसा गांव से हुई है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 14 लाख 31 हजार 500 रुपया नकद के अलावा 22 मोबाइल, 35 सिम कार्ड, 1 चेकबुक, 5 मोटरसाइकिल 2 चार पहिया वाहन भी बरामद किया गया है।

पकड़े गए आरोपितों से सदाम शेख सरायकेला में हुए साइबर अपराध के मामले में अभी जमानत पर चल रहा था, जबकि अफजल अंसारी लाल वारंटी है। इनकी गिरफ्तारी थाना प्रभारी परिक्ष्यमान आईपीएस अधिकारी कपिल चौधरी के नेतृत्व में की गई है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाया जाता था। साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर फोन करते हैं, उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती थी।