रांची। सीएमपीडीआई (CMPDI) के रिक्रियेशन क्लब के तत्वावधान में संस्थान के खेल मैदान में 18 से 20 मार्च, 2023 तक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला टीम-ए बनाम टीम-बी के बीच हुआ। टीम-बी ने टीम-ए को 18 रन से पराजित किया।
सीएमपीडीआई के सीएमडी मनोज कुमार ने समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह में आज टूर्नामेंट के विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नकद राशि देकर सम्मानित किया। निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी) अजय कुमार ने उप-विजेता टीम को ट्रॉफी एवं नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया।
जेसीसी/श्रमिक प्रतिनिधियों ने मैन ऑफ दी मैच अभिषेक प्रसाद, टूर्नामेंट के मैन ऑफ दी सीरिज गणेश मिस्त्री, बेस्ट बॉलर जगदेव मुण्डा, बेस्ट बैट्समैन अमन कुमार सिंह को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीएमडी मनोज कुमार ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलनी चाहिए। खेल ना केवल शारीरिक फिटनेस में सहायक सिद्ध होता, बल्कि मानसिक स्वस्थता भी प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में होने वाले खेलों में अच्छा प्रदर्शन करें। इसके लिए निरंतर अभ्यास और मेहनत करते रहें।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में रिक्रियेशन क्लब के के महासचिव कृष्णा कुमार, सहायक महासचिव नवीन कुमार यादव, कोषाध्यक्ष राहुल कुमार, सह कोषाध्यक्ष मनोज कुमार कुर्रे, खेल सचिव गणेश मिस्त्री, लाइब्रेरियन बसंत कुमार प्रमाणिक, सांस्कृतिक सचिव विनय कुजूर, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार, संजय रजक, बालचंद और श्रीमती हनुमणी चेतिया एवं श्रीमती बरणाली बानिक की भूमिका रही।