
रांची। मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और जुडको के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 18 मार्च को जुडको सम्मेलन कक्ष में हुआ। जांच शिविर जुडको के कर्मचारी, अधिकारी और उनके परिवार के सदस्यों की सुगर, वजन, ब्लडप्रेशर और ऑक्सीजन लेवल की जांच की गयी।
जांच में किसी तरह की समस्या पाए जाने पर उन्हें बेहतर चिकित्सा की सलाह दी गयी। शिविर में जुडको के महाप्रबंधक (पेयजलापूर्ति) एसएस सेनगुप्ता, उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्र और उप महाप्रबंधक अलोक मंडल के आलावा अन्य कई अधिकारियों ने हेल्थ चेकअप कराया।