मध्य प्रदेश। अभी-अभी दुखद खबर मध्य प्रदेश से आ रही है। यहां टैंटरा थाना क्षेत्र के चंबल नदी स्थित बरोठा घाट पर करोली के कैला मंदिर जाने वाले 10 पद यात्रियों के डूबने की खबर है। ये सभी लोग चंबल नदी को पैदल पार कर रहे थे। इसी दौरान नदी में डूब गए हैं।
सूचना मिलने पर टैंटरा, सबलगढ़ पुलिस गोताखोरों व एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंच कर यात्रियों की तलाश कर रही है। डूबने वाले लोग शिवपुरी जिले के कोलारस के निवासी बताए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कोलारस शिवपुरी के कुछ लोग पैदल राजस्थान में करोली की कैलादेवी के मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। सभी लोग टैंटरा थाना क्षेत्र के बरोठा घाट के पास चंबल नदी को पैदल ही पार कर रहे थे। इसी दौरान वे पानी में डूब गए।
बताया जाता है कि यात्रियों को बताया गया था कि बरोठा घाट पर चंबल में पानी कम है। इसलिए वे पैदल नदी को पार कर रहे थे, लेकिन वहां पर पानी गहरा था। जैसे ही इस बात की सूचना टैंटरा और सबलगढ़ पुलिस को मिली।
वैसे ही पुलिस गोताखोरों व एसडीआरएफ के साथ मौके पर पहुंचकर यात्रियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के इस काम में आसपास क्षेत्र के गांवों के लोग भी मदद कर रहे हैं।