मुंबई। अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ काफी समय से चर्चा में है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा अरशद वारसी, कृति सेनन और जैकलीन फर्नाडीज भी लीड रोल में हैे। इसकी शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही है। इन सब के बीच फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने फिल्म से अक्षय कुमार एक नया लुक भी जारी किया। अक्षय कुमार ने फिल्म से अपने इस लुक को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट पर से पर्दा उठाया है। अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा-‘उसका एक लुक ही काफी है। बच्चन पांडे 26 जनवरी, 2022 को रिलीज हो रही हैं।’
अक्षय का लुक काफी डेंजरस लग रहा है। उनके इस लुक में उनकी एक उनकी एक सफेद आंख काफी डरावना लुक दे रही है। इस नए लुक में अक्षय ने सर पर गमछा बांधा हुआ है और गले में ढेर सारे चेन पहने हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोनों कानों में छोटी सी बाली भी पहन रखी है और वह हलके दाढ़ी -मूंछ में हैं। गौरतलब हैं बच्चन पांडेय’ अक्षय और नाडियाडवाला की एक साथ दसवीं फिल्म है। इससे पहले ये दोनों ‘हे बेबी’, ‘जान-ए-मन’, ‘वक्त हमारा है’ और ‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइजी की फिल्मों में काम कर चुके हैं।
वहीं अरशद अक्षय के राइट हैंड गुर्गे की भूमिका में नजर आएंगे। जबकि कृति सेनन पत्रकार की भूमिका में होगी। फिल्म की शूटिंग इन दिनों जैसलमेर में चल रही है, जो इस साल के मार्च तक चलेगी। फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। ‘बच्चन पांडे ‘ अगले साल गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी, 2022 को रिलीज होगी।