Life Saving Course Group

टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने लाइफ सेविंग कोर्स का किया आयोजन

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लाइफ सेविंग कोर्स की शुरुआत की। यह कोर्स 14 मार्च तक चलेगा। इसमें कुल 25 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं।

कोर्स में जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के स्विमिंग पूल के लाइफ गार्ड, टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के कैडेट, खेल विभाग के एथलेटिक प्रशिक्षु, बेल्डीह क्लब के कर्मचारी और रांची के प्रतिभागी भी शामिल हैं।

टाटा फुटबॉल अकादमी (टीएफए) एंड स्पोर्ट्स के चेयरमैन मुकुल विनायक चौधरी उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर हेड (स्पोर्ट्स) और टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन हेमंत गुप्‍ता भी उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया।

गोपाल नस्कर कोर्स को-ऑर्डिनेटर हैं। यह कोर्स आखिरी बार कोविड से दो साल पहले आयोजित किया गया था।