
राजेश कुमार मिश्रा
गया (बिहार)। बिहार (Bihar) के गया जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले के बाराचट्टी की बुमेर पंचायत के गुलरवेद गांव में 8 मार्च की सुबह 3 लोगों की मृत्यु हो गई। 2 लोग के घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर टीम भेजी गई। ग्रामीणों का आरोप है कि आर्मी की फायरिंग अभ्यास के दौरान गोला गिरने से ऐसी घटना हुई है।
घटना की जांच के लिए जिला पदाधिकारी ने फॉरेंसिक टीम सहित पांच उच्चस्तरीय टीम गठित की है। तत्काल सभी प्रकार की फायरिंग अभ्यास को रोकने के लिए रांची स्थित रेंज आवंटन पदाधिकारी को अनुरोध किया गया है।
तत्काल प्रभावित परिवार को परिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत लाभ दिया गया है। हर संभव सरकारी योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए गये हैं।
घायल लोगों के बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं।
जिला पदाधिकारी स्वयं मगध मेडिकल अस्पताल पहुंचकर इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत दोनों मरीजो से मिले। पूरी घटना की जानकारी ली। उपस्थित मेडिकल स्टाफ को बेहतर से उपचार के निर्देश दिए।
जिला अधिकारी ने पोस्टमार्टम परिसर के समीप पहुंचकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। विस्तार से घटना की जानकारी ली। जिला अधिकारी ने हर संभव करने का आश्वासन दिया।
मृतक के परिजन ने जिला अधिकारी से बताया कि फायरिंग रेंज के बाहर में आकर गोला गिरा है। इसके कारण 3 लोगों की मृत्यु हो गई। दो घायल हुए हैं।