- भूगर्भीय भंडार 965 मिलियन टन
नई दिल्ली। कोयला मंत्रालय ने 3 नवंबर, 2022 को छठे दौर और पांचवें दौर के दूसरे प्रयास के तहत कमर्शियल खनन के लिए कोयला खदानों की नीलामी शुरू की थी। इन खदानों की अग्रिम नीलामी 27 फरवरी, 2023 को प्रारंभ कर दी गई है।
ई-नीलामी के पांचवे दिन एक कोयला खदान को नीलामी के लिए रखा गया था, जो सीएमएसपी कोयला खदान थी। यह कोयला खदान पूरी तरह से खोजी गई कोयला खदान है।
इस कोयला खदान के लिए कुल भूगर्भीय भंडार 965 मिलियन टन है। इन कोयला खदानों के लिए पीआरसी 15 एमटीपीए है। यह खदान जिंदल पावर लिमिटेड को मिली है।
इस कोयला खदान के पीआरसी पर गणना करके 1,968 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न करेंगी। खदान में 2,250 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश आकर्षित होगा। इससे 20,280 लोगों को रोजगार मिलेगा।