Jharkhand Education News : जमशेदपुर के स्‍कूलों में एमडीएम के अंकेक्षण पर रोक, आदेश जारी

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। गोड्डा के बाद अब जमशेदपुर के सरकारी स्‍कूलों में प्रधानामंत्री पोषण शक्ति निर्माण (एमडीएम) के चल रहे अंकेक्षण पर रोक लगा दिया गया। इसका आदेश पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक ने 20 फरवरी ’23 को जारी कर दिया। इसकी जानकारी सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दी है।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने जारी आदेश में कहा है कि झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक ने 10 जनवरी, 2023 को जारी आदेश में प्रधानामंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक का अंकेक्षण दल के द्वारा अंकेक्षण कार्य के लिए प्रखंडवार तिथि निर्धारित किया गया था।

अधोहस्ताक्षरी को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत अंकेक्षण कार्य में शिक्षकों से राशि लेने का वीडियो प्राप्त हुआ है। इसे देखने से स्पष्ट होता है कि अंकेक्षण के बदले अंकेक्षण दल द्वारा शिक्षकों से राशि की वसूली की जा रही है।

उक्त को देखते हुए प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना का किये जा रहे अंकेक्षण कार्य को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित किया जाता है।