झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा ने सरकार का जताया आभार

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड प्रदेश संयुक्त शिक्षक मोर्चा के पदधारियों ने राज्य के योजना मद में कार्यरत उर्दू शिक्षकों को गैर योजना मद में स्थानांतरित किये जाने की स्वीकृति झारखंड कैबिनेट द्वारा दिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया। इससे लाभांवित तमाम शिक्षकों को बधाई देते हुए शिक्षा सचिव के रवि कुमार के प्रति आभार प्रकट कि‍या है।

मोर्चा के के संयोजक विजय बहादुर सिंह, अमीन अहमद और अरुण कुमार दास ने कहा कि वर्तमान शिक्षा सचिव ने वर्षों से लंबित इस मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए इस पर ठोस कदम उठाकर मंत्रिपरिषद में स्वीकृति के लिए उपस्थापित किये। इसके परिणामस्वरूप राज्य के योजना मद में कार्यरत 701 उर्दू शिक्षकों सहित कुल 4401 पदों का भी मंत्रिपरिषद के बैठक में गैर योजना मद में स्थानांतरित करने की स्वीकृति दे दी गई।

संयोजकों ने कहा कि सरकार के इस फैसले से राज्य में कार्यरत उर्दू शिक्षकों का वर्षोँ का सपना पूरा हुआ। इससे उनके वेतनादि भुगतान में बार-बार होने वाली परेशानियों का सामना अब नहीं करना पड़ेगा।