कोलकाता। कोल इंडिया के इनवायरमेंट, कोल प्रपिरेशन एवं सिस्टम संवर्ग के कई अधिकारियों को ई-7 से ई-8 में प्रमोशन दिया जाएगा। इंटरव्यू के बाद महाप्रबंधक पद पर उन्हें प्रमोशन दिए जाने की अनुशंसा कर दी गई है।
मापदंड के आधार पर इंटरव्यू के लिए अधिकारियों को शॉट लिस्ट किया गया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इंटरव्यू इंवायरमेंट और सिस्टम संवर्ग के अफसरों का इंटरव्यू 11 फरवरी को हुआ। इसी तरह कोल प्रिपरेशन संवर्ग के अफसरों का इंटरव्यू 10 फरवरी को हुआ।
इंटरव्यू पूरा होने के बाद योग्य पाए गए अफसरों को प्रमोशन देने की अनुशंसा कर दी गई है। अब आदेश जारी होने मात्र की औपचारिकता रह गई है।
जीएम बन जाने पर अधिकारियों को वेतन, ग्रेच्यूटी, पेंशन, लिव इनकैशमेंट सहित कई तरह के आर्थिक लाभ भी मिलेंगे। ओहदा बढ़ जाएगा। मान-सम्मान में भी बढ़ोतरी होती है।
इनके नाम की अनुशंसा
इंवायरमेंट संवर्ग
![](https://dainikbharat24.com/wp-content/uploads/2023/02/image-33.png)
सिस्टम संवर्ग
![](https://dainikbharat24.com/wp-content/uploads/2023/02/image-34.png)
कोल प्रिपरेशन संवर्ग
![](https://dainikbharat24.com/wp-content/uploads/2023/02/image-35.png)