आज सिद्धार्थ की दुल्हनियां बनेंगी कियारा, इन हस्तियों को मिला न्योता

नई दिल्ली देश
Spread the love

नई दिल्ली। ग्रैंड होगी कियारा-सिद्धार्थ की शादी और बाराती भी होंगे बेहद खास। इनका मंडप सज चुका है…कियारा के हाथों में मेहंदी भी लग चुकी है. अब बस हर किसी को उस पल का इंतजार है, जब बॉलीवुड के लव बर्ड्स कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा शाही अंदाज में सात फेरे लेकर दुल्हन-दूल्हा बनेंगे. सिद्धार्थ-कियारा की रॉयल वेडिंग के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस को दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसी शाही महल में सिद्धार्थ और कियारा आज शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज करेंगे. 

7 फरवरी का दिन सिद्धार्थ और कियारा के लिए उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन बनने वाला है. दोनों लव बर्ड्स डेटिंग के बाद आज ही के दिन शाही अंदाज में शादी के बंधन में बंधेंगे. दोनों की ग्रैंड वेडिंग परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में इंटीमेट तरीके से हो रही है. शादी में मेन्यू से लेकर वेन्यू तक हर चीज खास रखी गई है.

 बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा की शादी से पहले 6 फरवरी को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई. संगीत नाइट के लिए सूर्यगढ़ पैलेस को गुलाबी रंग में सजाया गया है. गुलाबी रंग में रंगे सूर्यगढ़ पैलेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. महल की तस्वीरें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग कितनी ग्रैंड और यादगार होने वाली है. 

सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादीशुदा जिंदगी की शुरुआत अपने करीबी लोगों की मौजूदगी में करना चाहते हैं. दोनों के परिवार के अलावा शादी में बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई हैं. सिड-कियारा की शादी में करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत खास मेहमान बने हैं. रिपोर्ट्स हैं कि कपल की शादी में आज अंबानी परिवार भी पहुंचेगा और शादीशुदा जोड़े को अपनी ब्लेसिंग देगा.