रांची। स्वामी सहजानंद ब्रिजफोर्ड स्कूल, धुर्वा में बड़े ही धूमधाम से देश का 74वां गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का त्योहार मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी हमारा कल है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर ही हमारे देश का भविष्य टिका है। इसलिए उनमें राष्ट्रप्रेम की भावना का विकास होना बेहद जरूरी है।

इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे। बच्चों द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।