विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप नव निर्मित बजरंगबली मंदिर में स्थापित भगवान बजरंगबली की विराट मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को भव्य कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई। मुख्य यजमान के रूप में नरेश साह व उनकी धर्मपत्नी सविता देवी ने सपरिवार कलश यात्रा में भाग लिया।
बता दें कि कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से हरिहरपुर गांव होते हुए सोन नदी में पहुंची। वैदिक मंत्रोचारण के बाद सभी श्रद्धालु कलश में जल भर कर पुनः मंदिर पहुंचे। परिक्रमा करने के बाद कलश स्थापित किया। काशी से पधारे विद्वानों ने वेदी पूजन व जलाधिवास करा कर विधिवत पूजा-अर्चना शुरू कराई।
आज मूर्ति का नगर भ्रमण कराया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे। गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सम्पन्न होगा। शुक्रवार को पूर्णाहुति, भंडारा, कथा विश्राम व रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा सह स्थापन को लेकर श्री राम कथा का आयोजन शाम 5 बजे से किया गया है। मुख्य प्रवचन कर्ता अचार्य शौरभ भारद्वाज द्वारा शिव सती चरित्र का वर्णन किया गया। वृन्दावन से पधारे पंडित मारुती नंदन पंडित, राजकुमार पांडेय, विनय चौबे, नागेंद्र व विशिष्ट जनों के आगमन से वेद मंत्र की ध्वनि क्षेत्र में गुंजमान हो उठा।
यह संगीतमय कथा प्रत्येक दिन शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा। मौके पर दिलीप सिंह, रामप्रवेश साह, सुमन साह, राहुल सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।