रांची। सीएमपीडीआई के ‘रबीन्द्र भवन’ में चल रहे तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी ब्रिज टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेल गए मैच में राउंड रोबिन लीग में प्रथम- वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल)-नागपुर की टीम 91.46 अंक, द्वितीय-महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)-सम्बलपुर की टीम 83.91 अंक, तृतीय-मेजबान टीम सीएमपीडीआई-रांची की टीम 77.93 अंक, चतुर्थ-होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल)-कोलकाता की टीम 66.05 अंक, पंचम-नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल)-सिंगरौली की टीम 65.34 अंक, षष्ठम्-ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)-संकटोरिया की टीम 61.09 अंक एवं साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल)-बिलासपुर की टीम 58.22 अंक के साथ सप्तम् स्थान पर रही। डब्ल्यूसीएल-नागपुर, एमसीएल-सम्बलपुर, सीएमपीडीआई-रांची एवं कोल इंडिया लिमिटेड-कोलकाता के बीच सुपर लीग मैच जारी है।
इस टूर्नामेंट में आईएमपी पेयर में बी मंडल-डी मल्लिक ने 57 अंक, सुशांतो कुमार साहु-योगेश राय ने 44 अंक, चैन राज नाहर-एसपी राठी ने 35 अंक, एचएल त्रिपाठी-अमित पथरीया ने 28 अंक, एनआर प्रधान- डीआर प्रधान ने 18 अंक, रजनीश गौतम-डॉ शाहिद कुरैशी ने 16 अंक, आरएस वर्मा- सुबेदार ने 14 अंक, सुजीब चटर्जी- जीसी विश्वास ने 13 अंक एवं सुजीत झा एवं सीडीएन सिंह की जोड़ी ने 7 अंक हासिल किया। इसमें कुल 22 टीमें हिस्सा लीं।
टूर्नामेंट में होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल)-कोलकाता, मेजबान टीम सीएमपीडीआई-रांची, ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल)-संकटोरिया, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (डब्ल्यूसीएल)-नागपुर, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल)-बिलासपुर, नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल)-सिंगरौली एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)-सम्बलपुर की टीमें भाग ले रही हैं।