रांची। सीएमपीडीआई द्वारा सीएसआर फंड से झारखंड के विभिन्न जिलों में पशुओं के प्रभावी टीकारण के लिए वैक्सीन बॉक्स वितरित किए गए। रांची के अनगड़ा प्रखंड की गेतलसूद पंचायत के ‘एकता आजीविका संसाधन केन्द्र’ में पशुपालक, पशु-सखियों के साथ-साथ ग्रामीणों के बीच 10 जनवरी को यह बांटा गया।
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के माध्यम से इस परियोजना के अंतर्गत झारखंड के विभिन्न जिलों में 2000 टीकाकरण पेटियों का वितरण किया जाएगा। इससे पशुपालक, पशु-सखियों के साथ ग्रामीणों की आजीविका/आय में वृद्धि होगी।
इस अवसर पर सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (मानव संसाधन/सीएसआर) आरके महापात्रा एवं मुख्य प्रबंधक एसके ठाकुर, सहायक प्रबंधक श्रीमती सफीना परवीन एवं जेएसएलपीएस के डॉ प्रवीण कुमार एवं जिला प्रोग्राम को-ऑडिनेटर अभिषेक चंद, पशु सखी एवं झारखंड रत्न विजेता श्रीमती बलमादिना तिर्की, पशु सखी श्रीमती आशा देवी उपस्थित थे।