रांची। कवि सम्मेलन आयोजन समिति ने ठंड को देखते हुए जगन्नाथपुर बड़कोचा गिरजा टोली मे 100 जरूरतमंदों, असहाय, वृद्धजनों के बीच कंबल का वितरण सोमवार को किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। जरूरतमंदों की सेवा करना ही मानवता है।
जैन ने कहा कि गरीबों की सेवा से बढ़कर कोई पुण्य कार्य नहीं है। इस कंपकपाती ठंड में सभी को बचने एवं बचाने की जरूरत है। समिति का आगे भी जनसेवा के कार्य निरंतर जारी रहेगा।
कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव पवन पोद्दार ने किया। धन्यवाद समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने किया। इस अवसर पर समिति के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, अनिल अग्रवाल, पवन कुमार पोद्दार, मुन्नी देवी, सुमन तिर्की, लक्ष्मी बाड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।