लगातार दूसरे वर्ष टाटा स्टील को ‘गोल्ड’ नियोक्ता के रूप में मिली मान्यता

मुंबई देश बिज़नेस
Spread the love

मुंबई। टाटा स्टील को इंडिया वर्कप्लेस इक्वेलिटी इंडेक्स (आईडबल्यूईआई)-2022 द्वारा लगातार दूसरे वर्ष ‘गोल्ड’ नियोक्ता के रूप में मान्यता दी गई है। गोल्ड अवार्ड विजेता का सम्मान उन नियोक्ताओं को दिया जाता है, जिन्होंने LGBT+ समावेशन को सफलतापूर्वक अपनी नीतियों, नियुक्ति प्रक्रियाओं, बाहरी संचार में शामिल किया है। साथ ही, LGBT+ समावेशन के प्रति दीर्घकालिक और गहन प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।

टाटा स्‍टील की चीफ डाइवर्सिटी ऑफिसर जया सिंह पांडा ने पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित कलाकार और सांस्कृतिक हस्ती मंजम्मा जोगाथी से यह पुरस्कार प्राप्त किया।

टाटा स्टील ने लगातार दूसरे वर्ष ‘गोल्ड’ नियोक्ता रैंकिंग में जगह बनाई है। इससे पहले, कंपनी को 2021 में ‘ग्लोबल’ एम्प्लॉयर रिकॉग्निशन और 2020 में ‘सिल्वर’ एम्प्लॉयर रिकॉग्निशन प्राप्त हुई थी, जिस वर्ष यह प्रतिष्ठित रैंकिंग स्थापित की गई थी।

टाटा स्‍टील की वाइस प्रेसिडेंट (एचआरएम) अत्रेयी सान्याल ने कहा कि हम लगातार दूसरे साल ‘गोल्ड’ एंप्लॉयर रिकॉग्निशन पाकर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

आईडबल्यूईआई 2022 में अधिकतम 100 में से 75 के स्कोर के साथ टाटा स्टील देश के उन गिने-चुने अग्रणी नियोक्ताओं में से एक है, जिन्हें ‘गोल्ड’ का दर्जा मिला है। कंपनी एकमात्र स्टील निर्माता भी है। आईडबल्यूईआई के नवीनतम संस्करण में उच्चतम संभव रैंकिंग प्राप्त करने वाली कुछ विनिर्माण कंपनियों में से एक है।