पटना। किन्नरों को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत अपराधियों का मुकाबला किन्नर करेंगे। इसका संकल्प गृह विभाग ने जारी कर दिया है।
दरअसल बिहार सरकार ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए किन्नरों की पुलिस में बहाली करने का निर्णय लिया है। सरकार के फैसले के मुताबिक सिपाही और सब इंस्पेक्टर के पदों पर किन्नरों की सीधी नियुक्ति की जा सकेगी। हर 500 रिक्त पुलिस पदों पर एक किन्नरों के लिए आरक्षित होगा।
सिपाही के पद के लिए पुलिस अधीक्षक को यह अधिकार दिया गया है कि वह किन्नर की बहाली कर सकते हैं। वहीं सब इंस्पेक्टर पद के लिए किन्नर की बहाली का अधिकार डीआईजी लेवल के अधिकारी को दिया गया है।
सरकार के संकल्प पत्र के मुताबिक सिपाही और सब इंस्पेक्टर पद के लिए भविष्य में जो भी रिक्तियां निकलेंगी, उनमें किन्नरों के लिए पद आरक्षित होगा। सरकार के संकल्प पत्र के मुताबिक सिपाही और सब इंस्पेक्टर, दोनों ही रैंक में प्रत्येक 500 पद पर एक पद किन्नर के लिए आरक्षित होगा. किन्नरों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के मापदंड महिलाओं वाले होंगे।