आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिले के कुडू केंद्र में 100 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य था। इसके लिए सभी का निबंधिन किया गया था। इसमें 75 लोगों ने शिरकत की और 66 लोगों को वैक्सीन दिया गया। 9 लोगों को विभिन्न कारणों से वैक्सीन नहीं दिया गया। वहीं लोहरदगा में 99 लोगों को निबंधित लिस्ट बनी थी। इसमें 48 लोग उपस्थित हुए और सभी लोगों को वैक्सीन दी गई। यानी 199 लोगों के लक्ष्य के विरुद्ध 114 लोगों ने वैक्सीन लिया।
इससे पहले कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का उद्घाटन उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने किया। जिले में कुडू एवं लोहरदगा में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया था। टीकाकरण का समय 9 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक निर्धारित था। सफाई कर्मी मनीषा देवी, डॉ शंभू नाथ चौधरी और प्रशांत चौहान को क्रमश: टीका दिया गया। इस अवसर पर डॉ चौधरी ने कहा कि कोविड वैक्सीन लेकर मुझे खुशी हो रही है। अब तक किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का एहसास नहीं हुआ।
वैक्सीन लेने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव शरीर में महसूस नहीं हो रहा है। लोगों को वैक्सीन लेने में किसी प्रकार का संकोच और कठिनाई नहीं होनी चाहिए। प्रथम वैक्सीन लेने के महीने बाद द्वितीय डोज (वायल) की बारी आएगी तो बेहिचक वैक्सीन की दूसरी डोज (वायल) ली जाएगी।
अभी वयस्कों को 0.5 एमएल की वायल दी जा रही है। कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीन लेने में लोगों का उत्साह देखा गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन विजय कुमार, उपाधीक्षक डॉ वंशीधर सेनगुप्ता, एपिडेमोलॉजिस्ट प्रशांत कुमार सहित अन्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कुडू में चल रहे वैक्सीनेशन केंद्र का निरीक्षण किया। कुडू में भी किसी भी व्यक्ति पर किसी भी प्रकार के दुष्प्रभाव के कोई लक्षण दिखाई नहीं पड़े। हालांकि एहतियात के तौर पर नियमानुसार 30 मिनट वैक्सीन लेने के पश्चात प्रतीक्षालय में बैठकर प्रभाव का आकलन किया गया। एक भी व्यक्ति ने किसी प्रकार के दुष्प्रभाव की बात नहीं कही।