
नई दिल्ली। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सीएमपीडीआई के डीटी के रूप में अजय कुमार की नियुक्ति की मंजूरी दे दी। इसी सूचना समिति ने 18 अक्टूबर को कोयला मंत्रालय को दी है। जल्द ही अजय कुमार पद ग्रहण करेंगे।
अजय कुमार अभी एनटीपीसी में एडीशनल जेनरल मैनेजर (एजीएम) के पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति पद संभालने की तारीख से 31 जुलाई, 2027 तक या अगले आदेश तक होगी। उनका वेतनमान 1.60 से 2.90 लाख होगा।
जानकारी हो कि 5 मई, 2022 को लोक उद्यम चयन बोर्ड ने इस पद के लिए इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी थी। कंपनी में डीटी का पद खाली है। सीएमपीडीआई का मुख्यालय झारखंड की राजधानी रांची में स्थित है।
इस पद के लिए हुए इंटरव्यू में ईसीएल के जीएम सुकुमार दलपति, सीसीएल के जीएम चंद्रभूषण सहाय, सीएमपीडीआई के जीएम दिव्य ए त्रिपाठी, एसईसीएल के जीएम मिश्रा संजय और मनोज कुमार अग्रवाल, एनटीपीसी के एजीएम अजय कुमार, एनएल सी के सीजीएम जगदीश चंद्र मजूमदार भी शामिल हुए थे।