डीसी कार्यालय के पास बनता था फर्जी वोटर आईडी, तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में डीसी कार्यालय के पास फर्जी वोटर आईडी बनता था। रांची सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष गुप्ता के छापेमारी के दौरान इस बात का खुलासा हुआ। उन्‍होंने फर्जी दस्तावेज बनाने वाले पर कारवाई की। इस मामले में तीन लोगों को प्राथमिकी दर्ज की गई।

छापेमारी के दौरान फर्जी वोटर आईडी बनाने के आरोप में  तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। अशोक लकड़ा, मतिहस कंडुलना उर्फ टार्जन और प्रदीप कुमार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रांची जिला अवर निबंधक कार्यालय परिसर में हनुमान मंदिर के पीछे स्थित ज्योति जेरोक्स एंड श्री लक्ष्मी डिजिटल स्टुडियो की दुकान से फर्जी दस्तावेज बनाने वाली सामग्री भी जब्त की गई है। इस फर्जी दस्तावेज, फर्जी वोटर आईडी बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्कैनर, पेन ड्राइव और सीपीयू को जब्त किया गया।

अधिकारी ने कहा कि फर्जी दस्तावेजों बनाने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी जारी रहेगी।