जम्मू। रविवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों का सामना लश्कर-ए-तैयबा के साथ हुआ। इसमें लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया।
मारे गये आतंकवादी की पहचान शोपियां के नौपोरा इलाके के नसीर अहमद भट के रूप में की गई। इससे पहले भी शुक्रवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) से जुड़े दो स्थानीय आतंकवादियों को बारामूला में एक मुठभेड़ के बाद मार गिराया गया था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस को बारामूला जिले के पट्टन इलाके के येदिपोरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिली थी। पुलिस, सेना और सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने मिल कर पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बल संदिग्ध स्थान पर जा पहुंचे। जहां छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच और खुफिया-आधारित इनपुट से पता चला है कि मारे गए आतंकवादियों को बारामूला में चल रही सेना भर्ती रैली (अग्निवीर) पर हमला करने का काम सौंपा गया था। हालांकि, उनके खात्मे से पुलिस/एसएफ को ऐसी नापाक योजनाओं को विफल करने में मदद मिली है।