ऑस्ट्रेलिया। किस्मत भी कब किस पर मेहरबान हो जाए, कोई नहीं जानता। कभी-कभी यह मेहरबानी संकट लेकर भी आ जाती है।
अब देखिए ना, पेशे से बारटेंडर शख्स को बैंक की गलती से अचानक 9 करोड़ रुपए मिल गए। इन करोड़ों रुपए को उसने महज 5 महीने के अंदर मौजमस्ती में उड़ा भी दिया। बारटेंडर ने इन पैसों को महिलाओं के साथ प्राइवेट जेट में पार्टी करने पर भी खर्च किया। हाल में एक पॉडकास्ट में बारटेंडर ने पूरी घटना शेयर की है।
एटीएम मशीन की एक ‘तकनीकी गलती’ की वजह से डैन सांडर्स को अचानक करोड़ों रुपये मिल गए थे। हालांकि, इन पैसों को खर्च करने की वजह से उसे बाद में जेल भी जाना पड़ा।
हालांकि डैन को इस बात का कोई मलाल नहीं दिखा। इन करोड़ों रुपए से पार्टी करने के इतर, उसने अपने एक दोस्त की यूनिवर्सिटी की फीस भी भरी थी।
आखिर कैसे एटीएम मशीन से उसे करोड़ों रुपए की धनराशि मिली? यह कहानी भी दिलचस्प है। डैन ऑस्ट्रेलिया के वांगररट्टा के रहने वाले हैं। वह शराब पीने के इरादे से निकले हुए थे, तभी वह एक एटीएम पहुंचे।
डैन ने करीब 10 हजार रुपए ट्रांसफर करने की कोशिश की, लेकिन एटीएम स्क्रीन पर ‘ट्रांजैक्शन कैंसिल’ का मैसेज दिखाई दिया। उन्होंने पैसे निकालने की कोशिश की, उन्हें कैश मिल गया।
इस घटना के बारे में उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं सोचा, लेकिन एक बार फिर घर जाते हुए उसी एटीएम पर पहुंचे। इस बार उन्होंने 68 हजार रुपए निकालने की कोशिश की। दो तीन बार की कोशिश के बाद डैन सफल रहे।
हर बार एटीएम की स्क्रीन पर ‘ट्रांजैक्शन कैंसिल’ का मैसेज दिखाई दिया। यह मैसेज दिखने के बावजूद उनके हाथ में कैश आ गया, पर उनके अकाउंट से पैसा नहीं कटा। ऐसा कई बार हुआ। डैन ने अगले दिन बैंक में फोन कर भी इस बात की जानकारी लेनी चाही कि कहीं उनके अकाउंट में कुछ गड़बड़ तो नहीं है।
डैन को इस दौरान अहसास हुआ कि एटीएम, रात 1 से 3 बजे के बीच बैंक के नेटवर्क से डिस्कनेक्ट हो जाता है। इस वजह से उनके पास यह मौका था कि वह जितना चाहें उतना पैसा दो अकाउंट के बीच ट्रांसफर कर सकते थे।
इसके बाद तो डैन ने एटीएम से काफी पैसे निकाले। वह शहर के नामी रेस्टोरेंट में जाते थे और पब में शराब पीने पर बेतहाशा पैसे खर्च करते थे।