सेफ ने सुरक्षा के विभिन्न पहलुओं से छात्रों और समन्‍वयकों को अवगत कराया

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। सेफ द्वारा 27 स्कूलों के 230 छात्रों और 30 सेफ समन्वयकों के लिए कुडी महंती ऑडिटोरियम में एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

इसका उद्घाटन सुश्री नंदिनी शुक्ला (प्रिंसिपल, केएसएमएस) और नीरज सिन्हा (चीफ सेफ्टी, टाटा स्टील) ने किया। इस प्रशिक्षण सत्र के तहत सुरक्षित असुरक्षित स्पर्श, सड़क सुरक्षा और साइबर सुरक्षा विषय को कवर किया गया था। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सुरक्षित, असुरक्षित स्पर्श पर पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

सुश्री नंदिनी शुक्ला ने सत्र को अधिक इंटरएक्टिव बनाकर छात्रों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। नीरज सिन्हा ने अपने स्वयं के अनुभव साझा करते हुए इस बात पर जोर दिया कि कैसे सुरक्षा और सावधानियां आपदाओं को रोकती हैं।

इस सत्र के वक्ताओं में सीआईआई की सुश्री रश्मि कौंटिया-यंग इंडियंस, टाटा स्टील से सुश्री मोम मित्रा और अनुज कुमार शामिल थे। सुश्री मोम मित्रा (कन्वेनर, सेफ) ने बताया कि इस सत्र के लक्षित दर्शक कक्षा III से कक्षा VIII के छात्र थे। सेफ बच्चों के लिए प्रासंगिक विषयों के साथ ऐसे सत्र आयोजित करना जारी रखेगा।

सेफ जमशेदपुर के स्कूलों का एक समूह है। इसकी अध्यक्षता श्रीमती रुचि नरेंद्रन करती हैं। टाटा स्टील स्कूलों में विभिन्न मॉक ड्रिल आयोजित करके और प्रासंगिक विषयों पर प्रशिक्षण के माध्यम से इस पहल को सुगम बनाती है।