रांची। झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव अमीन अहमद ने सभी जिला कमेटियों को निर्देश जारी कर कहा है कि उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जिलावार स्कूल व उर्दू शिक्षकों की आवश्यकता का विवरण भेजें। उन्होंने कहा कि जिला कमेटी की बैठक करें, जिसमें उर्दू स्कूलों का चयन कर उसमें अध्ययनरत बच्चों की संख्या प्राप्त करें। जरूरत के अनुसार उर्दू शिक्षकों की यूनिट तय करते हुए सूची भेजें।
महासचिव ने कहा कि उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य उर्दू शिक्षक संघ की पहल पर 15 सितंबर को लोहरदगा में संघ की बैठक हो चुकी है। उसमें उर्दू यूनिट चिह्नित की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार +2 उच्च विद्यालयों में उर्दू शिक्षकों की यूनिट तय कर रही है। इसके लिए विभागीय स्तर पर आंकड़ा आधारित प्रतिवेदन मांगा गया है।
संघ के पदधारी अपने स्तर से भी स्कूल व उर्दू भाषी बच्चों की संख्या संग्रह कर प्रदेश संघ को भेजें। इसके बाद विभाग से जिलावार बच्चों की संख्या के आधार पर शिक्षकों की यूनिट तय करने का आग्रह किया जायेगा।