अब केवल विभाग को सूचना देकर कर सकेंगे नया आवेदन
छह साल में मेरिट व योग्यता पर दी 80 हजार नौकरियां
चंडीगढ़। सरकारी नौकरी में रहते दूसरी नौकरी के आवेदन के लिए एनओसी जरूरी नहीं है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कर्मचारियों ने वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए एक विभाग में नौकरी करते हुए दूसरे विभाग की नौकरी के लिए आवेदन समय एनओसी की शर्त को समाप्त करने का ऐलान किया है। मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा निवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इससे पहले खुद को विभाग में अपग्रेड करने वाले कर्मचारियों को एनओसी के लिए खासी दिक्कतें आती थी। अक्सर विभाग एनओसी देने में आनाकानी करते थे। या उन्हें तब एनओसी दी जाती थी जब वह आवेदन करने में असमर्थ रहते थे।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकार में किसी भी जगह सरकारी नौकरी कर रहे कर्मचारी व युवा अगर दूसरी नौकरी के लिए खुद को योग्य मानते हैं तो वे महज सूचना देकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। सीएम ने दावा किया कि पिछले छह वर्षों के दौरान उन्होंने योग्यता एवं पारदर्शिता के आधार पर 80 हजार नौकरियां दी हैं। कोई भी भर्ती कोर्ट द्वारा रद्द नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राइवेट कंपनियों व इंडस्ट्री की नौकरियों में 75 प्रतिशत पद स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित किए हैं। हरियाणा में अगर संबंधित पद के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं हैं तो ही बाहर से रख सकेंगे।


