आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। झारखंड के लोहरदगा जिले के रेलवे साइडिंग स्थित अमृत पैलेस में 22वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता शनिवार से आरंभ हुई। दो दिवसीय राज्यस्तरीय जूनियर, सब जूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिले के 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और एसपी आर रामकुमार ने पंच मार कर किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल जरूरी है। खेल से जीवन में अनुशासन के साथ-साथ सद्भावना का भी संचार होता है।
एसपी आर रामकुमार ने कहा कि लोहरदगा जैसे छोटे शहर में ताइक्वांडो जैसे खेल का राज्य स्तरीय आयोजन यहां के खिलाड़ीयो के लिए गर्व का बात है। इस खेल के प्रति यहां के खिलाड़ियों के जुनून को दर्शाता है। मार्शल आर्ट खासकर ताइक्वांडो खेल एक बेहतरीन कला है।
एसपी ने आनेवाले दिनों में इस खेल को जिले के पहाड़ी और ग्रामीण क्षेत्रो में भी आयोजन कराने के साथ खासकर स्कूल की बच्चियों को सीखने की बात कही।
मौके पर झारखंड ताइक्वांडो संघ के उपाध्यक्ष गोपाल कुमार, संयुक्त सचिव मिथलेश सिंह, आयोजन समिति के तकनीकी निदेशक पारस साहू, रेफरी इंचार्ज अमर बाउरी, उपाध्यक्ष राजेश महतो, सचिव अजय कुमार महतो, बीके बालंजिंपा, रितेश साहू, अरविंद यादव सहित कई लोग मौजूद थे।