गोसांग गांव की मुख्य सड़क जर्जर, पैदल चलना भी मुश्किल

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोसांग गांव स्थित मुख्य सड़क की स्थिति अत्यधिक खराब है। यह सड़क गोसांग, बहेरा, करकट्टा सहित कई गांवों को जोड़ती है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब चुनाव का समय नजदीक आता है, तब नेताओं की भीड़ हर गली-गली में देखने को मिलती है, किन्तु बारिश के समय कभी भी कोई विधायक या मंत्री नहीं आते। इसलिए उन्हें खराब सड़क की स्थिति पता नहीं चल पाता। ग्रामीण और राहगीरों को कष्ट उठाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क करकट्टा गांव स्थित चारमुहान तक जर्जर स्थिति में है। वाहन तो दूर, लोगों को पैदल आवागमन करना भी मुश्किल है। यह सड़क करीब डेढ़ किमी दूर तक इतनी खराब है कि स्थानीय ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर जल जमाव भी देखने को मिलता है।

ग्रामीणों ने नहर कंपनी पर भी आरोप लगाया है। कहा कि नहर कंपनी के कर्मियों की लापरवाही का आलम यह कि नहर पर दिए गए नए मिट्टी बारिश के पानी से धूल कर सड़क पर आ गई है। नतीजा यह कि सड़क कीचड़युक्त बन गई है, जिस पर साईकल सवार भी फिसलन का शिकार होते हैं।

ग्रामीणों ने कहा कि डेढ़ किमी खराब सड़क के कारण लोगों को 8 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। इस सड़क से दर्जनों गांवों के लोगों का आवगमन बाधित हो चुका है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त सड़क का निर्माण शीघ्र कराने की मांग की है।

सड़क निर्माण की मांग करने वालों में सुरजप्रकाश तिवारी, कमलकिशोर तिवारी, विकास तिवारी, नितेश उपाध्याय, कुश कुमार, बिपुल कुमार, विशाल कुमार, निशांत कुमार, आनन्द, अवधेश राम सहित दर्जनों लोगों का नाम शामिल है।