बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के राघोपुर में जहरीली शराब पीने से 3 की मौत, दो की हालत नाजुक

बिहार देश
Spread the love

पटना। बिहार में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूर्ण शराबबंदी वाले बिहार में एक बार फिर शराब पीकर तीन लोगों की मौत हो गई है। परिजनों ने आशंका जताई है कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। शराब पीने वाले दो अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका इलाज नीजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

घटना राघोपुर के वीरपुर गांव की है। मृतकों में एक का अंतिम संस्कार परिवार वालों ने कर दिया, जबकि दो शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। त्वरित कार्रवाई में पुलिस ने आधा दर्जन संदिग्धों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

एक मृतक के परिजन ने बताया कि शुक्रवार की शाम को गांव में ही इन पांचों ने शराब पी थी। शनिवार को उनकी हालत बिगड़ने लगी। दोपहर बाद उन्हें फतुहा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान रात में तीन की बारी- बारी से मौत हो गई। दो बीमार अभी इलाजरत हैं। उनकी हालत भी ठीक नहीं है।

मृतकों की पहचान हो गई है। सबसे पहले जंगली महतो 35 साल की मौत हुई। परिजन रात में उसका शव ले गए और अंतिम संस्कार कर दिया। उसके बाद रामा महतो 50 वर्ष और राम प्रवेश महतो 36 वर्ष की मौत हो गई।

तीन मौत की सूचना अस्पताल की ओर से पुलिस को दी गयी। उसके बाद पुलिस रात में सक्रिय हो गई और दो शवों को कब्जे में ले लिया। दोनों शवों को पुलिस ने हाजीपुर सदर अस्पताल में रखा है। शवों को मेडिकल टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जाएगा। शराब पीने से पवन महतो और एक अन्य की हालत नाजुक है।

रात में ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी। वीरपुर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने 6 संदिग्धों को उठाया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

यहां बता दें कि राघोपुर में एक माह के भीतर जहरीली शराब कांड का यह दूसरा मामला है। पहले भी जहरीली शराब पीने से 3 की मौत हो गई थी। पुलिस ने कुछ दिनों तक डंडा चमकाया, लेकिन शराब माफिया का कारोबार जारी रहा। इस घटना से गांव के साथ- साथ पुलिस महकमे में भी हड़कंप है।