गुप्‍त सूचना पर बंद सरकारी स्‍कूल पहुंची पुलिस, अंदर का नाजारा देखकर रह गई दंग

झारखंड
Spread the love

चतरा। पुलिस गुप्‍त सूचना के आधार पर बंद सरकारी स्‍कूल पहुंची। अंदर का नाजारा देखकर दंग रह गई। यह वाक्‍या झारखंड के चतरा जिले के मयूरहंड थाना क्षेत्र का है। पुलिस सूचना के आधार पर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा पहुंची थी।

जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को इस संबंध में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद उन्‍होंने पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश के नेतृत्व में मयूरहंड थाना पुलिस की स्पेशल टीम गठित की। गठित टीम ने कार्रवाई की। टीम बंद उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय अलकडीहा पहुंची। स्‍कूल का भवन जर्जर है।

पुलिस के मुताबिक यहां अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा अवैध शराब की फैक्‍ट्री चलाई जा रही थी। अवैध शराब को नकली स्‍टीकर लगाकर अंग्रेजी शराब में तब्‍दील कर बिहार में खपाने की योजना थी।

वहां पहुंचने पर पुलिस ने 888 बोतल इंपिरियल ब्लू स्टीकर लगा नकली शराब जब्‍त किया। इसके अलावा 375ml का 552 बोतल रॉयल स्टैग, 180ml का 150 और 375ml का 209 बोतल इंपिरियल ब्लू, 180ml का 170 बोतल बिना स्टीकर लगा मैकडॉवेल, 180ml का बिना स्टीकर लगा 35 बोतल रॉयल स्टेग जब्‍त किया।

पुलिस ने 200 लीटर का 2 प्लास्टिक ड्राम, 500 लीटर का दो सिंटेक्स, इलेक्ट्रिक वाटर पंप, 5 लीटर काला केमिकल, एक लीटर गंधयुक्त केमिकल, अंग्रेजी शराब की विभिन्न कंपनियों का नकली स्टीकर व अवैध शराब बोतल की नकली सीलिंग व प्राईस लिस्ट स्टिकर भी जब्‍त किया।

डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने इसकी पुष्टि की। थाना प्रभारी रामवृक्ष राम और एसआई अनिरुद्ध सिंह समेत अधिकारी व सशस्त्र बल के जवान भी अभियान में शामिल  थे।