स्वतंत्रता  सेनानी के परिजनों ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

झारखंड
Spread the love

रांची। 76वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी के परिजन श्रीमती शकुंतला देवी, पत्नी स्वर्गीय विष्णु प्रसाद सिंह एवं श्रीमती उषा देवी, पत्नी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन संख्या 12873 हटिया-आनंद विहार टर्मिनल झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस शुरुआत की गई।

रांची रेल मंडल के हटिया स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप गुप्ता की उपस्थिति में सर्वो रांची अध्यक्षा श्रीमती प्रियंवदा गुप्ता ने स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को पौधा देकर स्वागत किया। शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ट्रेन को खूबसूरत तरीके से सजाया गया था।

इस अवसर पर हटिया स्टेशन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) सतीश कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) मनीष कुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आदित्य कुमार चौधरी, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी माणिक शंकर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी निशांत कुमार एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।