
मुंबई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को फोन कॉल पर जान की धमकी मिली है।
खबर है कि आठ बार कॉल किये गए। रिपोर्ट्स के अनुसार, फोन करनेवाले ने अगले 3 घंटों में बड़ी घटना होने का दावा किया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सतर्क हो गई है।
मुंबई पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एक औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करायी है। मुंबई स्थित डीबी मार्ग स्टेशन की पुलिस इन कॉल्स को वेरिफाई करने में जुट गई है। मुंबई और क्राइम ब्रांच मौके पर जांच करने के लिए पहुंची है।
मुकेश अंबानी को यह धमकी भरा फोन कॉल रिलायंस फाउंडेशन के हॉस्पिटल के डिस्प्ले नंबर पर एक अज्ञात नंबर से की गई है। इनमें मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई है। खबरों की मानें, तो फोन करनेवाला व्यक्ति खुद को नंबर वन आतंकवादी बता रहा था।
वह फोन कॉल पर रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी को देख लेने की धमकी दे रहा था। साथ ही, वह फोन कॉल पर एनआईए, एटीएस, मुंबई पुलिस को गालियां दे रहा था।
रिपोर्ट है कि हॉस्पिटल में कुल आठ कॉल किये गए। हालात की गंभीरता के मद्देनजर पुलिस भी सतर्क हो गई है। इससे पहले भी मनसुख हिरण मामले में इसी तरह की घटना सामने आयी थी।