महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे सरकार की कैबिनेट विस्तार के बाद रविवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शहरी विकास, पर्यावरण, अल्पसंख्यक, परिवहन, आपदा प्रबंधन विभाग को अपने पास रखा है, वहीं, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को गृह और वित्त विभाग दिया है।
नौ अगस्त को महाराष्ट्र में हुए कैबिनेट विस्तार में भाजपा के कोटे से 9 मंत्रियों ने शपथ ली है। एकनाथ शिंदे के खेमे से भी इतने ही विधायकों ने शपथ ली है।
बता दें कि 30 जून को एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने शपथ ली थी। कई हफ्ते तक दोनों अकेले ही सरकार चलाये। विपक्षी पार्टियों की ओर से इसकी निंदा भी हुई थी।
एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली सरकार में डिप्टी सीएम रहते हुए भी बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस सबसे ताकतवार मंत्री होंगे। इसके अलावा, राजस्व और पशुपालन विभाग बीजेपी कोटे से मंत्री राधाकृष्ण विखे को आवंटित किए गए थे, राज्य के पूर्व बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल कोउच्च और तकनीकी शिक्षा, संसदीय मामलों और कपड़ा विभाग आवंटित किया गया है।