आजादी का अमृत महोत्‍सव के अंतर्गत सीसीएल ने निकाली प्रभात फेरी

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सहित पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी का अमृत महोत्‍सव के रूप में मना रहा है। भारत सरकार की यह विशेष पहल है। इस पहल में रांची स्थित सेन्‍ट्रल कोलफील्‍डस लिमिटेड (सीसीएल) ने हर घर तिरंगा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ‘प्रभात फेरी’ का आयोजन 10 अगस्‍त को किया गया।

सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद, निदेशक तकनीकी (संचालन) राम बाबू प्रसाद सहित विभिन्‍न विभागों के महाप्रबंधक और विभागाध्‍यक्ष ने राष्‍ट्रीय ध्‍वज तिरंगा को हाथ में लेकर भारत सरकार का संदेश हर घर तिरंगा को आमजन तक पहुंचाया। इस मुहिम में सीसीएल मुख्‍यालय के पदास्थिपित अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन प्रतिनिधि, स्‍कूली बच्‍चे एवं अन्‍य ने भी भाग लिया। प्रभात फेरी सीसीएल मुख्‍यालय दरभंगा हाउस से प्रारंभ हुआ। राजभवन, मुख्‍य न्‍यायधीश के आवास से होते हुए कांके रोड स्थित जवाहर नगर क्‍लब में समाप्‍त हुआ।

इस अवसर पर सीएमडी सीसीएल ने कहा कि राष्‍ट्रीय त्‍योहार में 13 से लेकर 15 अगस्‍त तक अपने-अपने घरों में राष्‍ट्रीय ध्‍वज लगाना है। अन्‍य को भी प्रेरित करना है कि इस मुहिम में जुड़े और देश के प्रति अपना कर्तव्‍य निभायें।

हर घर तिरंगा के विषय पर संवाद का सीसीएल मुख्‍यालय के एचआरडी विभाग में किया गया। इसमें सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवं डीन ऑफ स्‍कूल ऑफ लैंग्‍गवेज डॉ रत्‍नेश ने तिरंगा पर विस्‍तार से जानकारी दी। कहा कि हर घर तिरंगा अभियान हर नागरिक के लिए गौरव का क्षण है। अपने घर में तिरंगा लगाना हर घर राष्‍ट्र का प्रतीक है।

इस अवसर पर क्‍वि‍ज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसमें राष्‍ट्रीय ध्‍वज से संबंधित प्रश्न पूछे गये। क्‍वीज प्रतियोगिता में 14 टीमों ने भाग लिया। प्रथम पुरस्‍कार आम्रपाली-चन्‍द्रगुप्‍त, द्वितीय सीसीएल मुख्‍यालय एवं तृतीय पुरस्‍कार रजहारा क्षेत्र को दिया गया। अन्‍य प्रतिभागियों को सांत्‍वना पुरस्‍कार भी दिया। मंच संचालन मुख्‍य प्रबंधक (भर्ती) संजय ने किया।