- उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह ने दिए निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। स्वीकृति के 1 वर्ष बाद भी अपूर्ण रहने वाले पीएम आवासों को प्रशिक्षु राज मिस्त्री से पूरा कराया जायेगा। उक्त निर्देश उप विकास आयुक्त गरिमा सिंह ने बुधवार को दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत युवाओं को कौशल विकास के लिए राज मिस्त्री प्रशिक्षण का उद्घाटन लोहरदगा सदर प्रखंड सभागार में किया गया।
दरअसल, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत बड़े पैमाने पर घरों का निर्माण ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे हैं। इसमें राज मिस्त्रियों की जरूरत होती है। जिले में प्रशिक्षित राजमिस्त्री की कमी है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला के 295 अर्धकुशल मिस्त्रियों को दक्ष बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्हें 45 दिवसीय राज मिस्त्री प्रशिक्षण दिया जाएगा।
राज मिस्त्रियों को क्षेत्रीय स्तर पर आवास निर्माण कार्य में प्रायोगिक प्रशिक्षण के माध्यम से दक्ष बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सदर प्रखंड लोहरदगा के सभागार में राज मिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को निर्देश दिया स्वीकृति के 1 वर्ष बाद भी अपूर्ण रहने वाले पीएम आवासों को प्रशिक्षु राज मिस्त्री से पूरा कराया जायेगा। जिले के सभी लंबित आवास में प्रशिक्षुओं राज मिस्त्रियों से कार्य लेने का निर्देश उप विकास आयुक्त द्वारा दिया गया। सदर प्रखंड में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 प्रशिक्षु प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के दौरान पारिश्रमिक का भुगतान भी किया जायेगा, जिससे सभी लंबित आवास को पूरा करने में गरीब लाभुकों को अतिरिक्त सहायता मिलेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, पीएमएवाई (ग्रामीण) जिला समन्वयक कृष्ण कुमार गुप्ता, प्रशिक्षण समन्वयक विजेंद्र कुमार, दीपक कुमार समन्वयक पीपल ट्री भे. प्राई. लिमि, संदीप खाखा, प्रखंड समन्वयक आदि शामिल हुए।