शोणभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय में कराएं नामांकन, मिलेगी शत प्रतिशत स्कॉलरशिप

झारखंड शिक्षा
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित शोणभद्र आदर्श इंटर महाविद्यालय में आइए, आईएससी और आइकॉम में नामांकन शुरू है। यहां नामांकन लेकर विद्यार्थी शत प्रतिशत स्‍कॉलरशिप पा सकते हैं।

महाविद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि तीनों संकाय में विद्यार्थी नामांकन करा सकते हैं। नामांकन के लिए सीट सीमित है। इसलिए छात्र-छात्राएं यथाशीघ्र अपना नामांकन करा लें।

प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में शत प्रतिशत स्कॉलरशिप की व्यवस्था उपलब्ध है। इसके अलावे प्रयोगशाला, पुस्तकालय, कंप्यूटर व वाईफाई की भी समुचित व्यवस्था उपलब्ध है।

प्राचार्य ने कहा कि उक्त महाविद्यालय से सफल विद्यार्थी अपने जीवन में हमेशा कामयाब होते रहे हैं। यहां से पास स्टूडेंट इंजीनियर, डॉक्टर, प्रोफेसर, टीचर आदि विभिन्न पदों पर पदासीन हो चुके हैं।