गांधीनगर रिक्रिएशन क्‍लब ने किया सावन उत्‍सव का रंगारंग आयोजन

झारखंड
Spread the love

रांची। सीसीएल के गांधीनगर रिक्रिएशन क्‍लब ने 7 अगस्‍त को ‘सावन महोत्‍सव’ का आयोजन किया। इस तरह का आयोजन गांधीनगर क्‍लब में पहली बार किया गया।

कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि के रूप में सीसीएल की प्रथम महिला श्रीमती पी विमला प्रसाद एवं विशिष्‍ट अतिथि विभागाध्‍यक्ष (कल्‍याण) श्रीमती रेखा पाण्‍डेय थीं। मुख्‍य अतिथि ने सावन माह के महत्‍व के बारे में बताया। 

कार्यक्रम में महिलाओं ने सावन की हरियाली की छंटा बिखेरते हुए माहौल को सावनमय कर दिया। इस दौरान महिलाओं ने नृत्‍य संगीत सहित अन्‍य कार्यक्रमों की प्रस्‍तुती कर आपस में खुशि‍या बांटी।

इस अवसर पर विभिन्‍न मनोरंजक खेल का भी आयोजन किया गया। विशेष रूप से गांधीनगर अस्‍पताल की महिला नर्सेस अर्चना, राजलक्ष्‍मी, रूपा, निशा व सीमा ने मनमोहक नृत्‍य पेश किया। उपस्थित महिलाओं का भरपूर मनोरंजन किया।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती राजेश्‍वरी देवी ने किया। इस अवसर पर क्‍लब के अध्‍यक्ष रमेश प्रसाद, उपाध्‍यक्ष रवि रंजन, सचिव मोहन लाल, प्रशांत कुमार, सुशांत भट्टाचार्य, प्रकाश मुंडा, जोगेन्‍द्र मुंडा, धनेश्‍वर राम और गीता कुमारी उपस्थित थे।