- ईसीआरकेयू के साथ धनबाद रेल मंडल प्रबंधक के बीच स्थाई वार्ता तंत्र
धनबाद। ईसीआरकेयू के साथ धनबाद रेल मंडल प्रबंधक के साथ स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक चल रही है। इसके दूसरे दिन शुक्रवार को यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष कई महत्वपूर्ण मुद्दे रखे। इसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों ने समाधान का भरोसा दिलाया। वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी जयप्रकाश सिंह ने कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रशासनिक गंभीरता से यूनियन प्रतिनिधियों को अवगत कराया।
ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष सह पीएनएम प्रभारी डीके पांडेय ने मंडल रेल प्रबंधक की उपस्थिति में विभिन्न भत्तों की कटौतियों की वर्तमान प्रक्रिया का विरोध किया। वास्तविक कार्य के आधार पर स्वीकृति प्रदान करने की बात दुहराई। उन्होंने कहा कि पीएनएम फोरम कर्मचारियों के परिवाद और समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण फोरम है। उन्होंने दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित स्टेशनों पर पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था करने, विभिन्न विभागों के निम्न श्रेणी के कर्मचारियों को ऊपरी ग्रेड के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने, रनिंग कर्मचारियों के किमी और इंसेंटिव के निर्धारण के लिए यूनियन के साथ बैठक कर निर्धारण करने की मांग रखी।
बैठक में केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा ने लेवल क्रासिंग गेट हटाने पर गेटमैन को कार्य विभाग में प्रतिनियुक्त करने का प्रस्ताव रखा। रेलवे पुलों पर साइड पाथ को दुरुस्त करने एवं सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक व्यवस्था करने, ट्रैकमैन को सेफ्टी शूज के स्थान पर निर्धारित शू एलाउंस का नकद भुगतान करने, धनबाद मंडल अस्पताल में वाह्य रोगियों और उनके सहयोगियों के लिए वाशरूम युक्त विश्राम हाल बनाने एवं हजारीबाग टाऊन में रनिंग कर्मचारियों और परिचालन के कर्मचारियों को रेल आवास उपलब्ध कराने की मांग रखी।
सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने रनिंग कर्मचारियों की छुट्टी का प्रतिशत बढ़ाने, मेडिकल खर्च के वापसी के लिए प्रक्रिया का सरलीकरण करने, साइडिंग में काम करने पर रनिंग कर्मचारियों को मिनिमम किमी और इंसेंटिव का निर्धारण करने, सुपरवाइजर्स को राष्ट्रीय अवकाश भत्ते की स्वीकृति करने, टोरी में स्वतंत्र रूप से रनिंग डिपु बनाने आदि की मांग रखी।
अपर महामंत्री मो ज्याऊद्दीन ने रेल अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने, पैथोलॉजी जांच की शर्तों को सामान्य करने, बरकाकाना अस्पताल में डॉक्टर की नियुक्ति करने, आवश्यकता पर कर्मचारियों को सिक मेमो निर्गत करने, महिला विश्राम कक्षों में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने आदि की मांग उठाई।
मंडल रेल प्रबंधक ने आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करना हमारी प्राथमिकता है। यूनियन द्वारा उठाए गए मुद्दे प्रशासन को अपने कर्मचारियों के लिए बेहतर व्यवस्था कराने में सहयोगी रहते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि किसी भी कर्मचारी को उसके उचित भत्तों का भुगतान निश्चित रूप से किया जाएगा। यूनियन द्वारा बैठक में रखे गए समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
मीडिया प्रभारी एनके खवास ने बताया कि बैठक में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केंद्रीय संगठन मंत्री पीके मिश्रा, केंद्रीय कोषाध्यक्ष ओपी शर्मा, महेंद्र प्रसाद महतो, सीपी पांडेय, वीकेडी द्विवेदी, अजीत कुमार, बीबी सिंह, सुनील कुमार सिंह, आरएन चौधरी, नेताजी सुभाष, टीके साहू, एके दा, बसंत कुमार दूबे, आईएम सिंह, बीके झा, एके तिवारी, चंदन शुक्ला, एके पांडेय, सोमेन दत्ता और महिला प्रतिनिधि श्रीमती मीना कुंडू उपस्थित थे।